याद "मेहर पिया" की आई.....

याद "मेहर पिया" की आई.....
- राजस्थान की शान थे उस्ताद अमीर मोहम्मद खां
- प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धा नमन
राहुल गौतम/जयपुर
 राजस्थान के वरिष्ठ गायक एवं तबला नवाज उस्ताद अमीर मोहम्मद खां जिनको सभी लोग मेंहर पिया के नाम से जानते थे। जिसका कारण था कि वे मेहर पिया के नाम से बंदिश बनाते थे। आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर कला जगत श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। उस्ताद अमीर खां ने अपना हुनर अपने शागिर्दों को बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया। उनके बड़े बेटे उस्ताद मोहम्मद उमर आकाशवाणी से तबले के बी- हाई ग्रेड कलाकार हैं एवं दूसरे बेटे और शागिर्द उस्ताद जफर मोहम्मद खां आकाशवाणी पर टॉप ग्रेड आर्टिस्ट हैं। वहीं छोटे पुत्र और शागिर्द उस्ताद मोहम्मद अहमद ए ग्रेड कलाकार है एवं प्रदेश के विख्यात तबला वादक हैं। उस्ताद अमीर खां साहब ने अपने पौत्र अमान मोहम्मद को आगरा और पटियाला घराने की बारीकियां तालीम के दौरान सिखाई। नतीजतन वर्तमान में अमान देश के कुशल युवा गायकों में शुमार हैं। उनके पौत्र मुजफ्फर खां उदीयमान तबला वादक हैं। जो वर्तमान में प्रदेश के संगीत मंचों पर अपने कमाल-ए-फन से संगीत रसिकों का दिल जीत रहे हैं। खां साहब के तीसरे पौत्र मोहम्मद इरफान ने सितार पर अपनी पकड़ बनाई और इस वाद्य में पारंगतता प्राप्त करने को रियाजबद्ध हैं। इरफान देशभर में सितार पर अपनी अंगुलियों के हुनर से बखूबी प्रशंसा पा रहे हैं। वहीं चौथे पौत्र मोहम्मद शोएब तबला वाद्य को साधना से आत्मसात कर रहे हैं। हाल ही तानसेन समारोह में जयपुर का नाम रोशन किया है। 
इनके अलावा मुम्बई के भोमिन पांडिया, इंदौर के कमलेश कंडारा, नज़र मोहम्मद, फ़रीद हुसैन, साबिर हुसैन, सलीम अल्लाहवाले, मोहम्मद रफ़ीक़ संतोष रोये, डॉ जी डी पारीक सभी ने उस्ताद अमीर मोहम्मद खां से तालीम पाई। अपने आखिरी सांसों तक खां साहब सुरों में व्यस्त रहे और एक दिन उन्हीं सातों स्वरों में हमेशा हमेशा के लिए विलीन हो गए। लेकिन उनका बताया हुआ एक-एक सबक जब उनके शागिर्द पूरी तैयारी के साथ रूहदारी से प्रस्तुत करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे खां साहब बैठे हुए मुस्कुरा रहे हों। अपनी बेबाकी, ईमानदारी और कला के प्रति समर्पण भाव के लिए वे हमेशा कला फलक पर ध्रुव तारे सी अटल आभा बिखेरते रहेंगे। जिसका माध्यम उनके शागिर्द होंगे। संगीत के ऐसे विद्वान और कर्मयोगी को कला जगत हमेशा सलाम करता रहेगा। नमन करता रहेगा।