फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर विवाद

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह जी मकराना के नेतृत्व में "अक्षय कुमार'' के मुख्य अभिनय में "यशराज" बैनर के तले बनने वाली फिल्म "पृथ्वीराज चौहान" की जयपुर के जमवारामगढ़ में चल रही शूटिंग को दिनाँक 14 मार्च 2020 को सैकड़ों करणी सैनिकों ने रोक दी थी, फ़िल्म के निर्देशक "डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी" श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों तथा राजस्थान के इतिहासकारों के साथ आज दिनाँक 16 मार्च शाम 7.30 बजे "Hotel Regenta Central"में (जलमहल के सामने ) एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फिल्म "पृथ्वीराज चौहान" में वास्तविक इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करने के बारे में निर्णय किया जायेगा।