नि: शुल्क राशन सामग्री बांटी

नि: शुल्क राशन सामग्री बांटी
थानागाजी। कोरोना वायरस के  बढ़ते  प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉक  डाउन करने की घोषणा के बाद आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो साथ ही कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस बात को ध्यान में रखते हुए  गुरुवार को  समाज कल्याण विभाग के अधिकारी  बीपी सिंह नरूका पहल करते हुए आगे आये। भामाशाह  अंजली वेलफेयर फाउंडेशन  चैरिटेबल ट्रस्ट  एंड ब्रिंम  फाउंडेशन के निर्देशक नाथुराम जाट ने संवेदनशीलता दिखाते हुए  गरीब तबके के   जरूरतमंद व्यक्तियों के करीब 15 परिवारों के प्रत्येक सदस्य  को 10 किलो आटा, नमक, दाल  निशुल्क  ड्राई राशन सामग्री  उपलब्ध कराई। इस दौरान  पटवारी दुहार चोगान व  द्वारापुर पटवारी के द्वारा लोगों को कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया गया । इस मौके पर पटवारी सियाराम गुर्जर ,अशोक कुमार मीणा संस्था डायरेक्टर अंजू जाट पूरणमल पांडे मौजूद थे।