90 हजार उपभोक्ता आवश्यक - ऊर्जा मंत्री

Qजयपुर, 5 मार्च। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि अधिशाषी अभियंता कार्यालय खोलने के लिए 90 हजार उपभोक्ताओं का होना आवश्यक है, जबकि मुण्डावर में 68 हजार 331 उपभोक्ता हैं। उन्होंने बताया कि सहायक अभियन्ता कार्यालय खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 22 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 28 हजार उपभोक्ताओं का होना आवश्यक है। 
ऊर्जा मंत्री ने प्रश्न काल के दौरान विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र के 68 हजार 331 उपभोक्ताओं में मुण्डावर के 23 हजार 23, सोडावास के 22 हजार 665 तथा नीमराना के 22 हजार 643 उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुण्डावर में 90 हजार के स्थान पर 68 हजार 331 उपभोक्ता होने के कारण वहां पर अधिशाषी अभियंता कार्यालय खोलने का विचार नहीं है।